Jabalpur Airport : ड्राइवर ने मांगी ज्यादा कीमत? बस अब निकालें फोन और करें ये काम! एयरपोर्ट पर अब इतना ही देना होगा किराया…
जबलपुर एयरपोर्ट पर कैब और टैक्सी ड्राइवर्स की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे एयरपोर्ट परिसर और टैक्सियों में QR कोड लगाए गए हैं। तय किराए से अधिक वसूली होने पर यात्री QR कोड स्कैन करके सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Jabalpur Airport / Image Source : IBC24
- एयरपोर्ट पर कैब और टैक्सी ड्राइवर्स की मनमानी पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया।
- यात्रियों के लिए पूरे एयरपोर्ट परिसर और टैक्सियों में QR कोड लगाए गए
- अब तय किराए से ज्यादा वसूली पर यात्री सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं
Jabalpur Airport जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के एयरपोर्ट पर कैब और टैक्सी संचालकों की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने टैक्सी और कैब संचालकों पर नकेल कसते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे एयरपोर्ट परिसर और टैक्सियों में विशेष QR कोड चस्पा किए हैं। यह QR कोड यात्रियों की शिकायत के लिए लगाए गए हैं, जिसे स्कैन करके यात्री कैब ड्राइवर्स की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकेंगे।
पुरे परिसर यात्रियों की शिकायत के लिए लगाए गए क्यू आर कोड
Jabalpur Airport मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर अटैच टैक्सियां यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल रही थीं। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की। जांच के दौरान पता चला कि यात्रियों से टैक्सी चालक एक फेरे में 200 रुपए तक अतिरिक्त वसूली कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट परिसर, एंट्री-एग्जिट गेट और तमाम टैक्सी-कैब में विशेष QR कोड चस्पा किए। इस QR कोड से यात्री कैब ड्राइवर्स की मनमानी वसूली और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया फिक्स
Jabalpur Airport इतना ही नहीं, पुलिस ने एयरपोर्ट पर टैक्सी की दरें भी तय कर दी हैं। अब एयरपोर्ट से 10 km तक 600 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे कैब ड्राइवर। पुलिस ने प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया फिक्स कर दिया है। अब 11 से 15 km तक टैक्सी किराया 800 रु, 16 से 20 km तक टैक्सी किराया 1000 रु और 21 से 40 km तक टैक्सी किराया फिक्स कर दिया गया है।अगर अब कोई टैक्सी ड्राइवर इन तय की गई राशि से ज्यादा वसूली करता है, तो यात्री QR कोड स्कैन करके ड्राइवर के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Uttarakhand Road Accident News: खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 5 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, बचाव कार्य शुरू
- Petrol Diesel Price 30 December 2025: वाहन चालकों को सुबह-सुबह मिली बड़ी खुशखबरी! पेट्रोल 94 रुपये और डीजल 82 रुपये के करीब, जानिए क्या आपके शहर में भी यही है दाम?
- Gold Price Today 30 December 2025: अब रिकॉर्ड हाई से नीचे आया सोना, 1.02 लाख रुपये तोला पहुंचा भाव, ज्वेलर्स में हुई खरीदारों की ताबड़तोड़ भीड़!

Facebook



