भारतीय एयलाइन कंपनियों ने ए320 बेड़े के 323 विमानों के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड पूरा किया
भारतीय एयलाइन कंपनियों ने ए320 बेड़े के 323 विमानों के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड पूरा किया
नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने उड़ान नियंत्रण से संबंधित संभावित मुद्दे के समाधान के लिए ए320 बेड़े के परिचालनरत 323 विमानों पर सॉफ्टवेयर अपग्रेड का काम पूरा कर लिया है। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रविवार को यह जानकारी दी।
एयरबस ने शुक्रवार को कहा था कि तीव्र सौर विकिरण की वजह से ए320 श्रेणी के काफी विमानों में उड़ान नियंत्र के लिए जरूरी डेटा खराब हो सकता है और इस समस्या को ठीक करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट करने के दौरान परिचालन में बाधा आएगी।
इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के ए320 बेड़े के कुल 338 विमानों को सॉफ्टवेयर अपग्रेड (अद्यतन) के लिए शुरू में चिन्हित किया गया था।
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इनमें से 323 विमान परिचालनर में थे, छह बेस मेंटेनेंस में थे तथा बाद में पता चला कि एयर इंडिया के बेड़े में मौजूद नौ विमानों को इस अपग्रेड की आवश्यकता नहीं है।
इंडिगो ने ए320 बेड़े के अपने सभी 200 विमानों पर अपग्रेड पूरा कर लिया है।
एयर इंडिया के 113 प्रभावित विमानों में से 100 परिचालनर वाले विमानों पर अपग्रेड किया जा चुका है, जबकि चार बेस मेंटेनेंस में हैं और नौ विमानों को अपग्रेड की जरूरत नहीं पड़ी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के ए320 बेड़े के अपने 23 विमानों पर अपग्रेड हो चुका है।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



