इंडियन बैंक सुरक्षित वेब पोर्टल पर स्थानांतरित हुआ

इंडियन बैंक सुरक्षित वेब पोर्टल पर स्थानांतरित हुआ

इंडियन बैंक सुरक्षित वेब पोर्टल पर स्थानांतरित हुआ
Modified Date: September 6, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: September 6, 2025 6:41 pm IST

चेन्नई, छह सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार अपनी कॉरपोरेट वेबसाइट का डोमेन बदलकर ‘इंडियन बैंक डॉट बैंक डॉट इन’ (indianbank.bank.in) कर दिया है।

पूरी कवायद का मकसद धोखाधड़ी के खिलाफ मजबूत सुरक्षा उपाय करना और डिजिटल बैंकिंग समाधानों में जनता का भरोसा बढ़ाना है।

चेन्नई स्थित इस बैंक ने बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) के तहत यह पहल की है, जो इस डोमेन का विशेष रजिस्ट्रार है।

 ⁠

बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा, ”’बैंक डॉट इन’ डोमेन विशेष रूप से बैंकों के लिए आरक्षित है और धोखाधड़ी से निपटने, साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने, डिजिटल बैंकिंग में जनता का विश्वास बढ़ाने और ग्राहकों को वास्तविक बैंकिंग वेबसाइटों की पहचान करने में मदद करता है।”

बयान में कहा गया कि बैंक ने ग्राहकों की सुरक्षा और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग समाधानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए वेबसाइट को एक सुरक्षित डोमेन पर स्थानांतरित कर दिया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में