भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण मई में 51 प्रतिशत घटकर 73.8 करोड़ डॉलर पर | Indian companies' foreign loans fell 51 percent to $73.8 million in May

भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण मई में 51 प्रतिशत घटकर 73.8 करोड़ डॉलर पर

भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण मई में 51 प्रतिशत घटकर 73.8 करोड़ डॉलर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 2, 2021/12:03 pm IST

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) भारतीय कंपनियों का विदेशी ऋण इस साल मई में 51 प्रतिशत घटकर 73.84 करोड़ डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

कोविड-19 की दूसरी लहर बीच भारतीय कंपनियों के विदेशी कर्ज में बड़ी गिरावट आई है।

भारतीय कंपनियों ने मई, 2020 में बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) से 1.49 अरब डॉलर जुटाए थे।

वहीं, मई, 2021 में जुटाया गया पूरा कोष स्वत: मंजूरी प्राप्त मार्ग से था।

इसके अलावा मई में एक भी कंपनी ने रुपये में जारी बांड या मसाला बांड से विदेशी बाजारों से धन नहीं जुटाया। कुछ यही स्थिति एक साल पहले इसी महीने में रही थी।

माह के दौरान बीडब्ल्यू ग्लोबल यूनाइटेड एलपीजी इंडिया प्राइवेट लि. ने पूंजीगत सामान के आयात के लिए 19.84 करोड़ डॉलर का विदेशी कर्ज जुटाया। रिन्यू सनवेव्स ने नई परियोजनाओं के लिए 14 करोड़ डॉलर और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कार्यशील पूंजी जरूरत को पूरा करने के लिए 10 करोड़ डॉलर जुटाए।

आंकड़ों के अनुसार टाटा एसआईए एयरलाइंस लि. ने पूंजीगत सामान आयात के लिए 11.04 करोड़ डॉलर विदेशी बाजारों से जुटाए।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)