भारतीय कंपनियों को साइबर सुरक्षा बजट को वृद्धि उद्देश्यों से जोड़ना होगा: कैस्परस्की
भारतीय कंपनियों को साइबर सुरक्षा बजट को वृद्धि उद्देश्यों से जोड़ना होगा: कैस्परस्की
नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) भारतीय कंपनियों में बढ़ते डिजिटलीकरण और उससे जुड़े जोखिमों के मद्देनजर साइबर सुरक्षा बजट को अपने वृद्धि उद्देश्यों के साथ जोड़ना होगा। साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी कैस्परस्की के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि टिकाऊ विस्तार सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
कंपनियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) और सृजन से जुड़े एआई सहित नए जमाने की तकनीकों का इस्तेमाल जरूरी है।
कैस्परस्की में एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रबंध निदेशक एड्रियन हिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”कारोबार बढ़ाने के लिए आपको डिजिटलीकरण की जरूरत है। अगर आप डिजिटलीकरण नहीं करते हैं, तो आपके कारोबार में वृद्धि अपेक्षा के मुताबिक नहीं होगी।”
उन्होंने कहा कि हालांकि कारोबार के डिजिटलीकरण से साइबर हमले की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में अगर भारतीय कारोबार 20 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखते हैं, तो उन्हें इन हमलों के खिलाफ तैयारी के लिए अपने साइबर सुरक्षा बजट को भी 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की जरूरत है।
हिया ने कहा कि संगठनों को डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ने के साथ अपने सिस्टम और डेटा को संभाल कर रखने की जरूरत है।
इस महीने की शुरुआत में सोनिकवॉल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में 2024 में मैलवेयर हमले 11 प्रतिशत बढ़कर 13,44,566 हो गए। जबकि बीते साल इनकी संख्या 12,13,528 थी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



