भारतीय कंपनियों ने इक्विटी, ऋण से 5.06 लाख करोड़ रुपये जुटाए: समीक्षा
भारतीय कंपनियों ने इक्विटी, ऋण से 5.06 लाख करोड़ रुपये जुटाए: समीक्षा
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय कंपनियों ने अप्रैल-नवंबर, 2022 में इक्विटी और ऋण से 5.06 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। मंगलवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में इसी अंतराल में जुटाए गए कोष से 8.5 प्रतिशत कम है।
समीक्षा में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-नवंबर के दौरान जुटाए गए कुल कोष में से कर्ज से बड़ा हिस्सा मिला है। इस दौरान जुटाई गई कुल राशि में से 3.92 लाख करोड़ रुपये ऋण बाजार से, जबकि 1.14 लाख करोड़ इक्विटी मार्ग से जुटाई गई।
इसकी तुलना में अप्रैल-नवंबर, 2021 में कंपनियों ने जुटाए कुल 5.53 करोड़ में से ऋण बाजार से 3.71 लाख करोड़ रुपये जबकि इक्विटी से 1.81 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिनमें 89,166 करोड़ रुपये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से जुटाए गए थे।
समीक्षा के अनुसार, वैश्विक रूप से कुछ व्यापक आर्थिक और वित्तीय बाजार गतिविधियों से कुछ प्रभाव पड़ने के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 कुल मिलाकर भारत के पूंजी बाजार के लिए अच्छा रहा है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



