देश में कोयले का उत्पादन सितंबर में 12 प्रतिशत बढ़ा |

देश में कोयले का उत्पादन सितंबर में 12 प्रतिशत बढ़ा

देश में कोयले का उत्पादन सितंबर में 12 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : October 3, 2022/8:15 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) देश में कोयला उत्पादन सितंबर महीने में 12 प्रतिशत बढ़कर 5.79 करोड़ टन पर पहंच गया।

एक साल पहले इसी महीने में कोयला उत्पादन 5.17 करोड़ टन था।

कोयला मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, ‘‘इस साल सितंबर में कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का उत्पादन 12.35 प्रतिशत बढ़कर 4.56 करोड़ टन रहा। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) का उत्पादन 8.43 प्रतिशत बढ़कर 49.3 लाख टन और और निजी उपयोग वाली खदानों/अन्य का कोयला उत्पादन 12.37 प्रतिशत बढ़कर 73.3 लाख टन रहा।’’

कोयले की आपूर्ति भी सितंबर महीने में मामूली 1.95 प्रतिशत बढ़कर 6.11 करोड़ टन रही जो एक साल पहले इसी महीने में छह करोड़ टन से अधिक रही थी।

बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति पिछले महीने में 5.17 करोड़ टन रही जो पिछले वर्ष सितंबर महीने में 5.01 करोड़ टन थी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers