देश की पहली व्यावसायिक रूप से स्वीकृत बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली जल्द शुरू: बीएसईएस

देश की पहली व्यावसायिक रूप से स्वीकृत बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली जल्द शुरू: बीएसईएस

देश की पहली व्यावसायिक रूप से स्वीकृत बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली जल्द शुरू: बीएसईएस
Modified Date: March 17, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: March 17, 2025 8:20 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) बिजली कंपनी बीएसईएस ने सोमवार को कहा कि दक्षिण दिल्ली के किलोकरी में स्थापित की जा रही देश की पहली व्यावसायिक रूप से स्वीकृत एकल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) जल्द ही सक्रिय हो जाएगी जो प्रतिदिन चार घंटे आपूर्ति करने में सक्षम है।

बीएसईएस ने कहा कि इस परियोजना के तहत 12 ‘लिक्विड कूल्ड’ बैटरियों में से नौ लगाई जा चुकी हैं और बाकी भी जल्द स्थापित की जाएंगी। यह मार्च के अंत या अगले महीने की शुरुआत में परिचालन में आ सकती है।

बैटरियों का यह समूह प्रतिदिन चार घंटे (दिन-रात में दो-दो घंटे) बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम है। इस परियोजना को इंडीग्रिड और ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट (जीईएपीपी) के साथ साझेदारी में क्रियान्वित किया जा रहा है।

 ⁠

बयान के मुताबिक, यह वितरण के स्तर पर देश का पहला व्यावसायिक रूप से स्वीकृत एकल बीईएसएस है जो स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण और नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण के एकीकरण में योगदान देगा।

किलोकरी स्थित बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के 33 केवी सब-स्टेशन पर 20 मेगावाट का बीईएसएस लगाया जा रहा है।

बीएसईएस ने बयान में कहा कि एक बार स्थापित होने के बाद यह प्रणाली किलोकरी के एक लाख निवासियों को होने वाली बिजली आपूर्ति में सुधार करेगी। यह दक्षिण दिल्ली का एक अत्यधिक भीड़भाड़ वाला एवं कम आय वाला क्षेत्र है।

इस परियोजना का जीवनकाल 12 वर्ष है और इसमें लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जिन्हें सबसे उन्नत माना जाता है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में