नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) भारत की बिजली खपत फरवरी में मामूली रूप से बढ़कर 131.54 अरब यूनिट (बीयू) हो गई।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक साल पहले इसी अवधि में खपत 127.34 अरब यूनिट थी। दोनों आंकड़ों की हालांकि तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि फरवरी, 2024 में 29 दिन थे।
पिछले महीने किसी एक दिन में सबसे अधिक बिजली आपूर्ति (चरम मांग) 238.14 गीगावाट थी, जो फरवरी, 2025 में 222 गीगावाट थी।
मई, 2024 में चरम बिजली मांग लगभग 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी।
सरकारी अनुमानों के मुताबिक, गर्मियों में चरम बिजली मांग 270 गीगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है।
विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च में बिजली की मांग और खपत बढ़ेगी। मार्च के सामान्य से अधिक गर्म रहने का अनुमान है और ऐसे में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल अधिक होगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय