इंडिगो दिल्ली से लेह के लिए उड़ान सेवा 22 फरवरी को शुरू करेगी

इंडिगो दिल्ली से लेह के लिए उड़ान सेवा 22 फरवरी को शुरू करेगी

इंडिगो दिल्ली से लेह के लिए उड़ान सेवा 22 फरवरी को शुरू करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: January 16, 2021 2:39 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो दिल्ली से लेह के लिये 22 फरवरी को उड़ान सेवा शुरू करेगी। इंडिगो ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

इंडिगो के लिये लेह 63वां गंतव्य स्थल होगा। लेह के लिये इस दैनिक उड़ान के लिये बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है, ‘‘लद्दाख की राजधानी लेह को साफ सुथरे वातावरण, वहां की सुंदरता, बेहतर गतिविधियों, बौद्ध उपासना स्थलों और त्योहारों के लिये जाना जाता है। लेह में अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान पर्यटक आकर्षित होते हैं।’’

 ⁠

एयरलाइन के मुख्य रणनीतिक एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय संपर्क सूत्र को जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं इससे न केवल इन स्थानों के लिये लोगों की पहुंच बढ़ेगी बल्कि देश में घरेलू व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।’’

भाषा

महाबीर अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में