यूएई-भारत स्वास्थ्य सम्मेलन में भाग लेंगे उद्योग जगत के दिग्गज

यूएई-भारत स्वास्थ्य सम्मेलन में भाग लेंगे उद्योग जगत के दिग्गज

यूएई-भारत स्वास्थ्य सम्मेलन में भाग लेंगे उद्योग जगत के दिग्गज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: October 18, 2020 2:17 pm IST

दुबई, 18 अक्टूबर (भाषा) यूएई-भारत स्वास्थ्य देखभाल सम्मेलन सोमवार से शुरू होगा, जिसके तहत चिकित्सा क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग की जरूरत और आम आदमी को वाजिब कीमत पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देने पर विचार किया जाएगा।

आभासी रूप से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की मेजबानी अबू धाबी में भारतीय दूतावास और दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास करेंगे।

इस सम्मेलन को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और इंवेस्ट इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान में रविवार को बताया गया कि इस सम्मेलन में दोनों देशों के प्रमुख नीति निर्माता, चिकित्सा उद्योग के दिग्गज और शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे और एक सस्ती, आसानी से उपलब्ध तथा विश्वव्यापी स्वास्थ्य सेवा के लिए सहयोग पर विचार करेंगे।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में