यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 2.6 प्रतिशत पर आई |

यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 2.6 प्रतिशत पर आई

यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 2.6 प्रतिशत पर आई

:   Modified Date:  March 1, 2024 / 06:02 PM IST, Published Date : March 1, 2024/6:02 pm IST

फ्रैंकफर्ट, एक मार्च (एपी) यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था ने फरवरी में मुद्रास्फीति के 2.6 प्रतिशत पर आ जाने से राहत की सांस ली है।

ऊर्जा संसाधनों की कीमतों में गिरावट और खाद्य मुद्रास्फीति नरम होने से यूरोप की मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 2.6 प्रतिशत पर आ गई। जनवरी में यह 2.8 प्रतिशत पर रही थी।

यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 20 यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति अक्टूबर, 2022 में 10.6 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से पेट्रोलियम एवं गैस की कीमतें काफी चढ़ गई थीं।

यूरोपीय संघ की सांख्यिकी इकाई यूरोस्टैट ने शुक्रवार को कहा कि फरवरी में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर चार प्रतिशत पर आ गई। इसी तरह ऊर्जा संसाधनों की कीमतें भी घटकर 3.7 प्रतिशत पर आ गईं।

हालांकि यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा हुआ है। मुख्य मुद्रास्फीति के घटकर 3.1 प्रतिशत पर आ जाने से इस दिशा में मदद मिलने की उम्मीद है।

एपी प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)