सस्ते में घर खरीदने का सुनहरा मौका! प्रॉपर्टी बेचने जा रहा ये बैंक, इतने नवंबर को होने वाली है नीलामी, जानें पूरी डिटेल्स
Indian Bank going to auction the property: IBAPI की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है कि इंडियन बैंक प्रापर्टी की नीमाली करने जा रहा है। इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टी शामिल हैं। Information has been given by IBAPI that Indian Bank is going to auction the property.
PM Awas Yojana latest update
Indian Bank going to auction the property: हर इंनास चाहता है कि उसका खुद काघर हो, ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता घर या सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल IBAPI की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है कि इंडियन बैंक प्रापर्टी की नीमाली करने जा रहा है। इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टी शामिल हैं। आप इस समय कम पैसों में अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।
Jio ने इन दो बड़े राज्यों में शुरू की 5जी सेवाएं, ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Indian Bank going to auction the property: बता दें ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। जिन भी प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया है या किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं। बैंकों की ओर से समय समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।
20 साल बाद मिला मां को न्याय.. बेटे ने ही दर्दनाक तरीके से उतारा था मौत के घाट, जानें मामला
इंडियन बैंक ने किया ट्वीट
Indian Bank going to auction the property: इंडियन बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा कि 15 व 16 नवंबर, 2022 को होने वाली आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी। आप यहां पर उचित मूल्य में प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं प्रापर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://ibapi.in/Sale_Info_Home_ib.aspx पर विजिट कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है। अगर ई नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।

Facebook



