रुपये की आरंभिक हानि लुप्त, नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 रुपये पर बंद हुआ

रुपये की आरंभिक हानि लुप्त, नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 रुपये पर बंद हुआ

रुपये की आरंभिक हानि लुप्त, नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 रुपये पर बंद हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: February 18, 2021 3:38 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में डॉलर की नरमी तथा घरेलू बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बने रहेने के बीच बृहस्पतिवार को रुपया आरंभिक हानि से उबर कर डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 पर बंद हुआ।

अन्तर-बैंक विदेशी विनिमय बाजार में घरेलू शेयरों में बिकवाली के बीच रुपये की विनिमय दर गिरावट के साथ 72.76 रुपये प्रति डालर पर खुली। कारोबार के दौरान यह 72.65– 72.78 के बीच घट बढ़ के बाद अंत में नौ पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 72.65 पर बंद हुई।

बुधवार को रुपया 72.74 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

 ⁠

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत घटकर 90.71 रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 379.14 अंक की हानि के साथ 51,324.69 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,008.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 64.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की तेजी आई है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में