नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने एक प्रमुख अक्षय ऊर्जा कंपनी की 639 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं के लिए परिचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) सेवाएं प्रदान करने के वास्ते समझौते किए हैं।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इससे आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी का सौर परिचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) खंड 1.6 गीगावाट तक पहुंच गया और समग्र अक्षय ऊर्जा ओएंडएम खंड पांच गीगावाट को पार कर गया है।
आइनॉक्स ग्रीन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस. के. मथु सुधाना ने कहा, ‘‘ हमने 639 मेगावाट के सौर ओएंडएम समझौते किए हैं। हम इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारा खंड बढ़ेगा और हम परिचालन एवं वित्तीय दोनों ही दृष्टि से नई ऊंचाइयों को छूएंगे।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)