अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई मानदंडों को आसान बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी चर्चा जारी: अधिकारी

अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई मानदंडों को आसान बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी चर्चा जारी: अधिकारी

अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई मानदंडों को आसान बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी चर्चा जारी: अधिकारी
Modified Date: September 22, 2023 / 10:55 am IST
Published Date: September 22, 2023 10:55 am IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) विदेशी तथा निजी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मानदंडों को आसान बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी स्तर पर चर्चा की जा रही है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के लिए भारत में निवेश की काफी संभावनाएं हैं।

अधिकारी ने बताया कि अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों को आसान बनाने के प्रस्ताव पर ‘‘अंतर-मंत्रालयी स्तर’’ पर चर्चा जारी है।

 ⁠

हालांकि अधिकारी ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

फिलहाल अंतरिक्ष क्षेत्र में सिर्फ सरकार के जरिए ही उपग्रहों की स्थापना और संचालन के क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में