Interest Rate: बैंकों का बड़ा फैसला… लोन पर ब्याज दर में 0.5% की बड़ी कटौती

Interest Rate: बैंकों का बड़ा फैसला... लोन पर ब्याज दर में 0.5% की बड़ी कटौती

Edited By :  
Modified Date: June 12, 2025 / 11:43 AM IST
,
Published Date: June 12, 2025 11:43 am IST
Interest Rate: बैंकों का बड़ा फैसला… लोन पर ब्याज दर में 0.5% की बड़ी कटौती
HIGHLIGHTS
  • तीन बड़े सरकारी बैंकों ने लोन की ब्याज दर में 0.5% की कटौती की।
  • RBI ने रेपो रेट घटाकर 5.5% किया, जिससे बैंकों की उधारी लागत घटी।
  • यूनियन बैंक, IOB और केनरा बैंक की RLLR में बदलाव हुआ।

Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीस बैंक (IOB) ने अपने लोन की ब्याज दरों में 0.5% की बड़ी कटौती का ऐलान किया है। इन बैंकों के इस कदम से लाखों खुदरा और MSME कर्जदारों को लोन सस्ता मिलने की उम्मीद है।

कटौती की वजह, RBI का यह कदम

पिछले हफ्ते RBI ने रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% कर दिया था। इससे साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को भी 1 फीसदी घटाकर 3 फीसदी कर दिया दिया गया। इसका सीधा प्रभाव बैंकों की उधारी लागत पर पड़ा, जिससे उन्होंने अपने-अपने ब्याज दरों को कम करने का फैसला लिया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ऐलान

यूनियन बैंक ने कहा कि उसने EBLR (External Benchmark Lending Rate) और RLLR (Repo Linked Lending Rate) दोनों में 0.5% की कटौती की है। बैंक ने साफ किया कि यह फैसला RBI की रेपो रेट कटौती को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे ग्राहकों को सस्ते लोन मिल सके।

इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी घटाया ब्याज दर

इंडियन ओवरसीज बैंक की ALCO (Asset Liability Committee) की बैठक में यह फैसला लिया गया कि बैंक की RLLR को 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया जाएगा। यह संशोधन रेपो आधारित सभी ऋणों पर लागू होगा।

केनरा बैंक ने ब्याज घटाकर 8.25% किया

केनरा बैंक ने भी रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दरों में 0.50% की कमी का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक, अब RLLR 8.75% से घटकर 8.25% हो गया है और यह नई दरें बुधवार से प्रभावी होंगी।

पहले ही BOB और HDFC बैंक ने उठाया था यह कदम

इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी RLLR में 0.50% की कटौती की थी। वहीं, HDFC बैंक ने अलग-अलग अवधियों के लिए MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में 0.10% तक की कमी की है।

होम लोन से लेकर MSME तक को लाभ

बैंकों की इस कटौती से आवास ऋण (Home Loan), वाहन ऋण (Auto Loan), पर्सनल लोन और MSME लोन लेने वाले नए और मौजूदा ग्राहक लाभान्वित होंगे। यह कदम खुदरा कर्ज को बढ़ावा देने में काफी मदद करेगा।

किन बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दरों में 0.5% की कटौती की है।

यह ब्याज दर कटौती कब और क्यों की गई?

यह कटौती RBI द्वारा रेपो रेट को 0.5% घटाकर 5.5% करने के बाद की गई है।

यूनियन बैंक ने किस दर में कटौती की है?

यूनियन बैंक ने EBLR और RLLR दोनों में 0.5% की कमी की है।

इस कटौती से किन ग्राहकों को फायदा होगा?

होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और MSME लोन लेने वाले नए व मौजूदा ग्राहकों को ब्याज में राहत मिलेगी।