राजस्थान में 85,380 करोड़ रुपये की निवेश संभावनाओं पर हुई चर्चा

राजस्थान में 85,380 करोड़ रुपये की निवेश संभावनाओं पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 09:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

जयपुर, 10 अगस्त (भाषा) राजस्थान में 85,380 करोड़ रुपये के निवेश के लिये राज्य सरकार की अधिकार प्राप्त समिति ने बुधवार को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिपस) 2019 के तहत परियोजनाओं पर विशेष पैकेज के लिये एक बैठक में चर्चा की।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने उद्योग विभाग की ओर से आयोजित समिति की 38वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राजस्थान निवेश संवर्द्धन योजना -2019 (रिपस) के तहत विशेष पैकेज देकर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश, विकास की संभावनाओं के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाएगा।

ऊर्जा, कृषि, ईवी, कपड़ा और विनिर्माण क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं से राज्य में 14,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि आज की बैठक में जिन प्रस्तावों पर चर्चा की गई है उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता वाली निवेश बोर्ड समिति में रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सतत विकास की नई संभावनाएं तलाशने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों ने राज्य सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है।

भाषा कुंज

रंजन अजय

अजय रमण

रमण