शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों को 3.43 लाख करोड़ रुपये का लाभ |

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों को 3.43 लाख करोड़ रुपये का लाभ

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों को 3.43 लाख करोड़ रुपये का लाभ

:   Modified Date:  March 3, 2023 / 08:19 PM IST, Published Date : March 3, 2023/8:19 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ निवेशकों को 3.43 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,808.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,057.69 अंक तक चला गया था।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,43,173.59 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,42,218.11 करोड़ रुपये पहुंच गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति के बारे में चिंता करने की तुलना में आज बाजार के पास खुश होने के अधिक कारण थे। अडाणी के शेयरों में विदेशी निवेश की रिपोर्ट के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी आई। इससे कमजोर भावनाओं को दूर करने में मदद मिली। एफआईआई की लिवाली से इस धारणा को और बल मिला।’’

गौरतलब है कि मुश्किल दौर से गुजर रहे अडाणी समूह ने अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)