चौतरफा लिवाली से निवेशक हुए मालामाल, एक ही दिन में पूंजी 16.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ी |

चौतरफा लिवाली से निवेशक हुए मालामाल, एक ही दिन में पूंजी 16.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

चौतरफा लिवाली से निवेशक हुए मालामाल, एक ही दिन में पूंजी 16.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 06:25 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 6:25 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में एक कारोबारी सत्र की सर्वाधिक करीब चार प्रतिशत की जोरदार बढ़त होने से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति में 16.15 लाख करोड़ रुपये का जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए शनिवार को सहमति बनने का शेयर बाजार ने दिल खोलकर स्वागत किया और किसी भी कारोबारी सत्र की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,975.43 अंक यानी 3.74 प्रतिशत उछलकर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ जो सात महीने से अधिक का उच्चस्तर है।

व्यापक बाजार में स्मालकैप सूचकांक में 4.18 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में भी 3.85 प्रतिशत की जोरदार तेजी देखी गई।

इस चौतरफा तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 16,15,275.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,32,56,125.65 करोड़ रुपये (5.05 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

बीएसई पर सूचीबद्ध 3,545 कंपनियों के शेयर बढ़कर बंद हुए जबकि 576 शेयरों में गिरावट रही और 133 अन्य अपरिवर्तित रहे।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)