शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 4.52 लाख करोड़ रुपये घटी
शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 4.52 लाख करोड़ रुपये घटी
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) विदेशी पूंजी की निकासी के बीच मंगलवार को एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आने से निवेशकों की संपत्ति 4.52 लाख करोड़ रुपये घट गई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 692.89 अंक यानी 0.87 प्रतिशत टूटकर 78,956.03 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में आई इस तेज गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,52,565.44 करोड़ रुपये घटकर 4,45,30,265.42 करोड़ रुपये (5.30 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
व्यापक बाजार में बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 1.16 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.98 प्रतिशत घट गया।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



