आईओसी ने सिंगापुर से ऑक्सीजन मंगाया, विशाखापत्तनम बंदरगाह पर खेप पहुंची

आईओसी ने सिंगापुर से ऑक्सीजन मंगाया, विशाखापत्तनम बंदरगाह पर खेप पहुंची

आईओसी ने सिंगापुर से ऑक्सीजन मंगाया, विशाखापत्तनम बंदरगाह पर खेप पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: May 24, 2021 1:43 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस जलश्व सिंगापुर से तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन से भरी 11 टंकियों की एक खेप लेकर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तम बंदरगाह पहुंचा और आक्सीजन की यह खेप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने उतरवायी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोत इस तरह की दो और आईएसओ टंकियां लेकर आया है जो गेल ने मंगायी हैं और आईओसी ने उनका प्रबंधन किया है।

इसमें कहा गया, ‘पूरी खेप आईओसी ने बीएनएफ सिंगापुर से हासिल की है और इन टंकियों को सिंगापुर के लिंडे में भरा गया।’

 ⁠

आईओसी ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति और रसद सामग्री के प्रबंधन के लिए ये आईएसओ टंकियां लीज पर ली हैं।

यह खेप आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी मांग को पूरा करेगी।

कंपनी मैंगलोर और बेंगलुरु जैसे दक्षिण भारत के दूसरे शहरों में भी इस तरह की खेप मंगा चुकी है।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में