आईओसी-वाडिनार के एसपीएम टर्मिनल पर आया 6,000वां तेल टैंकर |

आईओसी-वाडिनार के एसपीएम टर्मिनल पर आया 6,000वां तेल टैंकर

आईओसी-वाडिनार के एसपीएम टर्मिनल पर आया 6,000वां तेल टैंकर

: , November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के वाडिनार स्थित देश के पहले अनलोडिंग सिंगल पॉइंट मूरिंग (एसपीएम) टर्मिनल ने 6,000वें तेल टैंकर के आगमन के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

तेल टैंकरों को खाली करने के लिए इस्तेमाल होने वाले इस एसपीएम टर्मिनल को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने वर्ष 1978 में वाडिनार में चालू किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेल टैंकर एमटी यियो वाडिनार एसपीएम में पहुंच गया है। यह इराक से कच्चा तेल लेकर आने वाला एक तेलवाहक जहाज है।

बयान के अनुसार, आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य और पाइपलाइंस खंड के निदेशक डी एस नानावरे ने इस खास अवसर पर एमटी यियो के चालक दल का स्वागत किया।

विदेशों से कच्चा तेल लेकर आने वाले जहाजों को एसपीएम इकाई पर ही खाली किया जाता है और उस तेल को पाइपलाइन के जरिये तटीय टैंकों में भेज दिया जाता है। आईओसी के वाडिनार में दो एसपीएम टर्मिनल मौजूद हैं।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)