इरेडा का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये

इरेडा का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये

इरेडा का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये
Modified Date: October 14, 2025 / 02:15 pm IST
Published Date: October 14, 2025 2:15 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा का एकल शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये रहा है।

इरेडा ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर की अवधि में 388 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 2,057 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 1,630 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ऋण सालाना आधार पर 64,564 करोड़ रुपये की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़कर 84,477 करोड़ रुपये हो गया। ऋण स्वीकृतियां 145 प्रतिशत बढ़कर 21,408 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 8,724 करोड़ रुपये थीं। ऋण वितरण 4,462 करोड़ रुपये से 81 प्रतिशत बढ़कर 8,062 करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर तक कंपनी की कुल संपत्ति 12,920 करोड़ रुपये थी जो एक साल पहले के 9,336 करोड़ रुपये से 38 प्रतिशत अधिक है।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘कंपनी की निरंतर वृद्धि हमारी रणनीति और निष्पादन उत्कृष्टता को रेखांकित करती है। ऋण पुस्तिका में विस्तार और मजबूत वित्तीय स्थिति…भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवेश में एक प्रमुख प्रवर्तक के रूप में हमारी भूमिका को दर्शाती है।’’

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के अधीन भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में कार्य करती है। यह भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण पर केंद्रित है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में