आईआरएफ का वाहनों में बाद में लगायी जाने वाली सीएनजी किट के लिए नियम कड़े करने का आग्रह
आईआरएफ का वाहनों में बाद में लगायी जाने वाली सीएनजी किट के लिए नियम कड़े करने का आग्रह
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) सड़को पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक संस्था ‘इंटरनेशनल रोड फेडरेशन’ (आईआरएफ) ने सरकार से वाहनों में बाद में लगायी जाने वाली सीएनजी किट के लिए नियम कड़े करने का बुधवार को आग्रह किया। साथ ही डिजिटल निगरानी करने जैसे सुझाव भी दिए।
वर्तमान में बाद में सीएनजी किट लगाने की प्रौद्योगिकी के तहत उन वाहनों में गैस टैंक, ईंधन लाइन, दहन प्रणाली और इलेक्ट्रिकल्स लगाए जाते हैं जो पहले से सीएनजी के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं।
आईआरएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से सड़क पर पहले से दौड़ रही कारों में बाद में लगायी जाने वाली सीएनजी किट के लिए डिजिटल निगरानी समेत तत्काल प्रौद्योगिकी नियमों को कड़ा करने की अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया है।’’
जिनेवा स्थित आईआरएफ ने कहा कि मंत्रालय ने मानव जीवन की रक्षा के लिए नियामकीय माहौल तैयार करने और कानून लाने पर काम किया है। यूरोपीय वाहन भिड़ंत परीक्षण नियमन, मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, एयरबैग को लेकर प्रावधान और सीटबेल्ट लगाने की याद दिलाने वाले फीचर को वाहनों में लगाना मंत्रालय द्वारा इस दिशा में उठाए गए कुछ अहम कदम है।
आईआरएफ के मानद अध्यख के. के. कपिला ने कहा कि इसी तरह मंत्रालय का बाद में लगायी जाने वाली सीएनजी किट के लिए कड़े नियम लाना समय की जरूरत है।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



