वाहन चालक ध्यान दें, भारी भरकम चालान से बचना है तो आज ही कर लें ये काम, आ गई अंतिम तारीख
जांच के दौरान एचएसआरपी नहीं पाया गया तो आपको भारी भरकम चालान पटाना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं क्या करना होगा।
High Security Registration Plates Mandatory
नई दिल्ली। अगर आपके पास कार है और भारी भरकम चालान से बचना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल तय तारीख तक High Security Registration Plates लगाना परिवहन विभाग ने अनिवार्य किया है। वहीं जांच के दौरान एचएसआरपी नहीं पाया गया तो आपको भारी भरकम चालान पटाना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं क्या करना होगा।
Read More News: धमतरी के ईशान गोस्वामी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7 मिनट 26 सेकंड तक किया काकासन
बता दें कि राज्य सरकार ने एचएसआरपी लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं इसके लिए समय निर्धारित भी किया जो अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जारी आदेश के अनुसार नोएडा, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लोगों को 30 सितंबर तक एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य किया है। वहीं लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि इसके बाद वाहनों का चालान काटा जाएगा।
Read More News: सेंट्रल पूल में उसना चावल नहीं खरीदेगी केंद्र सरकार, सीएम बघेल बोले- अड़चन डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी
गाजियाबाद के आरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा है कि निर्धारित तारीख तक एचएसआरपी लगवा लें या उसके लिए रजिस्ट्रेशन कर दें। वहीं एचएसआरपी नहीं लगवाने पर अनिवार्य रूप से चालान काटा जाएगा। बता दें कि यह नियम अभी नोएडा, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में रहेगी।
Read More News: देर रात तीन IPS अफसरों का तबादला, देखिए सूची
बता दें कि एचएसआरपी एल्युमिनियम की बनी एक यह नंबर प्लेट होती है, जो दो नॉन-रियूजेबल लॉक से ही लगाई जाती है। अगर ये लॉक टूट जाते हैं तो फिर साफ हो जाता है कि नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई है। इसके साथ ही इस पर क्रोमियम धातु में नीले रंग का अशोक चक्र का होलोग्राम होता है जो 20×20 मिमी के आकार का होता है। इस प्लेट में नीचे की ओर बाईं तरफ एक 10 अंकों का पिन होता है जिसे लेजर से बनाया जाता है, जिससे गाड़ी की सुरक्षा मजबूत हो जाती है। इसके अलावा नंबर प्लेट पर लिखा गाड़ी का नंबर भी थोड़ा उभरा होता है और इस पर इंडिया लिखा रहता है।
Read More News: मंत्रियों की ही नहीं सुन रहे अधिकारी? नौकरशाहों से जनता तो ठीक नेता भी हैं परेशान: मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

Facebook



