आईटीसी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 22.66 प्रतिशत बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये पर |

आईटीसी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 22.66 प्रतिशत बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 22.66 प्रतिशत बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 18, 2023 / 04:12 PM IST, Published Date : May 18, 2023/4:12 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) विविध क्षेत्रों में काम करने वाली आईटीसी लिमिटेड का 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 22.66 प्रतिशत बढ़कर 5,225.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

आईटीसी लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 4,259.68 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

आईटीसी की मार्च, 2023 तिमाही में शुद्ध परिचालन आय 19,058.29 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 17,754.02 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल व्यय मार्च, 2022 के 12,632.29 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 में 12,907.84 करोड़ रुपये हो गया।

आईटीसी लिमिटेड ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 19,427.68 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 15,485.65 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 76,518.21 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 65,204.96 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)