ईजमाईट्रिप ने तीन करोड़ रुपये में चेक-इन में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

ईजमाईट्रिप ने तीन करोड़ रुपये में चेक-इन में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - January 24, 2023 / 09:23 PM IST,
    Updated On - January 24, 2023 / 09:23 PM IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) यात्रा के लिये ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली ईजमाईट्रिप डॉटकॉम ने तीन करोड़ रुपये में चेक-इन में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चेक-इन एक मंच है, जहां यात्री वास्तविक समय पर होटल प्रतिनिधियों से आसानी से मोलभाव कर सकते हैं।

इस अधिग्रहण से ईजमाईट्रिप को प्रौद्योगिकी के संदर्भ में ‘होटल चैनल’ को लेकर अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा, ”कंपनी अपने वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह अधिग्रहण होटल व्यापार में क्रांति लाने की दिशा में एक कदम है। होटल उद्योग में अपने तरह के एकलौते ऐप चेक-इन के माध्यम से, हम प्रौद्योगिकी की सहायता से होटल में बुकिंग के अनुभव में विविधता लाएंगे।”

भाषा अनुराग रमण

रमण