(Jammu and Kashmir Bank Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Jammu and Kashmir Bank Share: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर में कमजोरी देखने को मिली। बैंक का शेयर 1.07% गिरकर 92.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले महीने यह शेयर 86.61 रुपये तक गया था, जो इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है। वहीं, पिछले साल जून में इसने 137.75 रुपये का उच्चतम स्तर को छुआ था। इस गिरावट के चलते निवेशक थोड़ा सतर्क नजर आ रहे हैं।
बैंक के एमडी और सीईओ ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जम्मू-कश्मीर बैंक का लक्ष्य 2030 तक 5,000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल करना है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से बैंक लगातार अच्छा मुनाफा कमा रहा है और हर साल अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल से 18% अधिक है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बैंक की मजबूत पकड़ है, लेकिन अब यह देश के अन्य भागों में भी विस्तार कर रहा है। बैंक कि उपस्थिति अब 20 राज्यों में हो गया है। बैंक देशभर में अपना कारोबार का विविधिकरण करने पर ध्यान दे रहा है ताकि जोखिम कम हो और विकास के नए मार्ग खुलें।
मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 584.54 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 638.67 करोड़ रुपये था। हालांकि दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तिमाही में बैंक की कुल आय 15% बढ़कर 3,616.16 करोड़ पहुंच गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।