जापान की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ी

जापान की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ी

जापान की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: August 15, 2024 / 09:12 am IST
Published Date: August 15, 2024 9:12 am IST

टोक्यो, 15 अगस्त (एपी) जापान की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून की अवधि में 3.1% की वार्षिक दर से बढ़ी। कैबिनेट कार्यालय ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 0.8 प्रतिशत बढ़ी थी।

मौसमी रूप से समायोजित सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी, किसी देश के उत्पादों और सेवाओं के मूल्य को मापता है।

जापान में स्वस्थ घरेलू खपत और निजी क्षेत्र के निवेश के साथ ही सरकारी निवेश के कारण घरेलू मांग पिछली तिमाही के मुकाबले 3.5 प्रतिशत बढ़ी।

 ⁠

आईएनजी इकोनॉमिक्स में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शोध प्रमुख रॉबर्ट कार्नेल ने कहा कि जीडीपी आंकड़े संकेत देते हैं कि आय और व्यय के बीच का चक्र अधिक स्पष्ट हो गया है, लेकिन व्यापक आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में