जितेंद्र, उनके परिवार की कंपनियों ने मुंबई में 855 करोड़ रुपये में जमीन बेची:स्क्वायर यार्ड्स

जितेंद्र, उनके परिवार की कंपनियों ने मुंबई में 855 करोड़ रुपये में जमीन बेची:स्क्वायर यार्ड्स

जितेंद्र, उनके परिवार की कंपनियों ने मुंबई में 855 करोड़ रुपये में जमीन बेची:स्क्वायर यार्ड्स
Modified Date: June 5, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: June 5, 2025 4:24 pm IST

मुंबई, पांच जून (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड तथा तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के अंधेरी में 855 करोड़ रुपये की जमीन बेची हैं।

रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘ इस लेन-देन के कुल 9,664.68 वर्ग मीटर (0.96 हेक्टेयर या 2.39 एकड़) क्षेत्रफल में फैले दो समीपवर्ती भूखंड शामिल थे।’’

इस स्थल पर वर्तमान में बालाजी आईटी पार्क स्थित है तथा इसमें तीन निर्मित इमारतें शामिल हैं। इनका कुल निर्मित क्षेत्रफल 45,572.14 वर्ग मीटर (लगभग 4,90,534 वर्ग फुट) है। इस सौदे में 8.69 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा।

 ⁠

यह लेनदेन मई 2025 में पंजीकृत किया गया।

विक्रेता पैंथियन बिल्डकॉन और तुषार इन्फ्रा डेवलपर्स दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली कंपनियां हैं।

भाषा निहारिका रमण

रमण

निहारिका


लेखक के बारे में