जियो फाइनेंशियल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 695 करोड़ रुपये पर
जियो फाइनेंशियल का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 695 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 0.9 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 695 करोड़ रुपये रहा है।
रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 689 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
जियो फाइनेंशियल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2025 के दौरान उसका परिचालन राजस्व बढ़कर 981 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 694 करोड़ रुपये था।
आलोच्य अवधि में इसकी ब्याज आय बढ़कर 392 करोड़ रुपये हो गई जो जुलाई-सितंबर, 2024 के दौरान 205 करोड़ रुपये थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



