जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. से अलग हुई इस वित्तीय सेवा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 294 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी की आय 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में मामूली बढ़कर 418 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 414 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में इसका खर्च भी 99 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली बढ़कर 103 करोड़ रुपये हो गया।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 में कई गुना बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष में 31 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण