जिंदल स्टेनलेस क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जिंदल स्टेनलेस क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) 5,400 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी उत्पादन क्षमता को 42 लाख टन सालाना तक बढ़ाएगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिंदल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह निवेश अगले दो साल के दौरान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लगभग 90 प्रतिशत निवेश आंतरिक स्रोतों से आएगा।

निवेश योजना का ब्योरा साझा करते हुए जिंदल ने कहा, ‘‘इससे कंपनी की धातु पिघलाने की क्षमता 700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के कारण 40 प्रतिशत बढ़कर 42 लाख टन प्रति वर्ष हो जाएगी।’’

दूसरा, कंपनी ने ओडिशा के जाजपुर में अपने संयंत्र में डाउनस्ट्रीम लाइनों के विस्तार के लिए लगभग 1,900 करोड़ रुपये अलग रखे हैं।

इसके अलावा कंपनी ने रेलवे साइडिंग, टिकाऊपन से संबंधित परियोजनाओं और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन जैसी अवसंरचना सुविधाओं के संबंधित उन्नयन के लिए लगभग 1,450 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।

साथ ही कंपनी क्रोमेनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएसपीएल) में 54 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

भाषा राजेश रमण राजेश अजय

अजय