JIO Free Data Plan : इस रिचार्ज पर मिल रहा डाटा एकदम Free.. JIO मना रही है अपने सात साल पूरे होने का जश्न.. जाने कैसे मिलेगा फायदा

JIO Free Data Plan : इस रिचार्ज पर मिल रहा डाटा एकदम Free.. JIO मना रही है अपने सात साल पूरे होने का जश्न.. जाने कैसे मिलेगा फायदा

JIO Free Data Plan Today

Modified Date: September 5, 2023 / 05:50 pm IST
Published Date: September 5, 2023 5:50 pm IST

मुंबई : अपनी 7वीं वर्षगांठ के मौके पर के ग्राहकों को कुछ रिचार्ज पर डेटा और कूपन ऑफर कर रहा है। (JIO Free Data Plan Today) 5 सिंतबर से 30 सिंतबर के बीच किए गए रिचार्ज पर जियो ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा और कूपन दे कर रहा है। कंपनी का यह ऑफर एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। कंपनी ये खास ऑफर अपने तीन मौजूदा प्लान 299, 749 और 2999 रु के प्लान पर दे रही है।

Rajasthan Road Accident: सड़क हादसे में ख़त्म हुआ पूरा परिवार.. आश्चर्यजनक तरीके से बच गई इस मासूम की जान

299 रु का प्लान

जियो के इस 299 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें ग्राहको को रोजाना 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है यानी इसमें ग्राहकों को कुल 56 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती हैं। इसके साथ ही 100 एसएमएस मुफ्त ऑफर किये जा रहे हैं। इसके साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 ⁠

अतिरिक्त बेनेफिट – अब जियो इस पर 7 जीबी का एक्स्ट्रा डेटा दे रही है।

749 रु का प्लान

इस प्लान की कीमत 749 रु है। जियो के इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलती हैं। इस प्लान में कुल मिलाकर 180 जीबी डेटा की सुविधा मिलती हैँ। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त ऑफर किये जाते हैं। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

अतिरिक्त बेनेफिट – अब जियो इस प्लान पर 14 जीबी का एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। ये ग्राहकों को 2 कूपन के साथ मिलेगा।

Fire on bike: इस वीडियो को देखने के बाद आप बाहर नहीं खड़ी करेंगे बाइक, जरूर देखें युवक की ये करतूत

2999 रु का प्लान

जियो के इस प्लान की कीमत 2999 रु है इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को 2.5 जीबी रोजाना डेटा के हिसाब से कुल 912.5जीबी डेटा का लाभ मिलता है। जियो के इस प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।

अतिरिक्ट बेनेफिट – जियो के इस प्लान में अतिरिक्त बेनेफिट के रुप में अतिरिक्त 21 जीबी मोबाइल डेटा, अजियो पर 200 रु की छूट और नेटमेड्स पर 20 फीसदी की छूट (800 रु तक) शामिल है।

इसके साथ ही अन्य कई बेनेफिट भी मिल रहे है। इस तरह उठाए इन बेनेफिट का लाभ कंपनी के अनुसार, रिचार्ज के तुरंत बाद ग्राहकों के मायजियो के खाते में एक्स्ट्रा फायदे जोड़ दिए जाएंगे। (JIO Free Data Plan Today) एक्स्ट्रा डेटा को मायजियो एप में डेटा वाउचर के रुप में क्रेडिट कर दिया जाएगा। ऐप से यूजर्स को वाउचर रिडीम करना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown