जियो ने ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना, सिलीगुड़ी में 5जी सेवाएं शुरू की

जियो ने ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना, सिलीगुड़ी में 5जी सेवाएं शुरू की

जियो ने ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना, सिलीगुड़ी में 5जी सेवाएं शुरू की
Modified Date: January 6, 2023 / 07:46 pm IST
Published Date: January 6, 2023 7:46 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी में 5जी सेवा शुरू की।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जियो की 5जी सेवा अब 72 शहरों में पहुंच गयी है।

 ⁠

कंपनी का 2023 के अंत तक प्रत्येक भारतीय शहरों और तहसीलों में अपनी ‘ट्रू 5जी’ सेवा को शुरू करने का लक्ष्य है।

बयान में कहा गया है, ”मध्य प्रदेश में जियो की पेशकश ने इसके ‘ट्रू 5जी’ सेवा का विस्तार किया है। रिलायंस जियो राजधानी भोपाल और इंदौर समेत मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख बड़े शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने के साथ ही ऐसा करने वाला पहला और एकमात्र 5जी परिचालक बन गया है।”

यह ग्वालियर, जबलपुर और लुधियाना में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र परिचालक है।

वर्तमान में, जियो ने जिन शहरों में 5जी सेवा शुरू की हैं, वहां चुनिंदा ग्राहकों को ही 5जी डेटा तक असीमित पहुंच उपलब्ध करा रही है।

भाषा रिया रमण

रमण


लेखक के बारे में