जियो प्लेटफॉर्म्स का मूल्यांकन 2027 तक 148 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान: आई-सिक्योरिटीज

जियो प्लेटफॉर्म्स का मूल्यांकन 2027 तक 148 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान: आई-सिक्योरिटीज

जियो प्लेटफॉर्म्स का मूल्यांकन 2027 तक 148 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान: आई-सिक्योरिटीज
Modified Date: October 24, 2025 / 05:37 pm IST
Published Date: October 24, 2025 5:37 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि जियो प्लेटफॉर्म्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को ‘प्रीमियम मूल्यांकन’ मिलेगा और सितंबर 2027 तक इस कंपनी का इक्विटी मूल्य 148 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) में दिग्गज निवेशकों को इक्विटी हिस्सेदारी देते समय भी कंपनी का मूल्यांकन काफी अच्छा रहा था।

 ⁠

ब्रोकरेज फर्म ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में भारतीय दूरसंचार कंपनियों के लिए मूल्यांकन अनुमान भी बढ़ाए हैं, जिसमें पूरे क्षेत्र में मजबूत वित्तीय और व्यावसायिक बुनियादी बातों से प्रेरित ‘नए आशावाद’ का उल्लेख किया गया है।

रिपोर्ट में बेहतर शुल्क संरचना और 5जी अपनाने के लिए नए सिरे से किए जा रहे प्रयासों को भी ध्यान में रखा गया है। इससे प्रीमियम सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार एवं डिजिटल व्यवसायों का संचालन करने वाली इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स 2026 की पहली छमाही में अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शुक्रवार को अपनी टिप्पणी में कहा, ”हमें उम्मीद है कि जेपीएल का आईपीओ प्रीमियम मूल्यांकन पर आ सकता है।” जेपीएल में इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 66.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जेपीएल ने इससे पहले फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर सहित 13 बड़े निवेशकों से कुल 32.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में लगभग 1,52,056 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में