जेएलआर वाहनों के दाम 30.4 लाख रुपये तक घटाएगी

जेएलआर वाहनों के दाम 30.4 लाख रुपये तक घटाएगी

जेएलआर वाहनों के दाम 30.4 लाख रुपये तक घटाएगी
Modified Date: September 9, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: September 9, 2025 3:06 pm IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मंगलवार को कहा कि वह जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए तत्काल प्रभाव से अपने वाहनों की कीमतों में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कटौती करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि ग्राहकों को रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी ब्रांड के वाहनों में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अम्बा ने कहा, ‘‘लक्जरी वाहनों पर जीएसटी को युक्तिसंगत बनाना ग्राहकों और उद्योग दोनों के लिए एक स्वागतयोग्य कदम है। यह कदम भारत के लक्जरी बाजार में हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन प्रदान करेगा।’’

 ⁠

एक अलग बयान में, वोल्वो कार इंडिया ने कहा कि वह 22 सितंबर से अपने पेट्रोल, डीजल वाहनों की कीमतों में 6.9 लाख रुपये तक की कटौती करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में