जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेकी में 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए करार |

जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेकी में 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए करार

जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सेकी में 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए करार

:   Modified Date:  May 6, 2023 / 02:13 PM IST, Published Date : May 6, 2023/2:13 pm IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) के साथ ऊर्जा खरीद समझौता (पीपीए) किया है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत 2.94 रुपये प्रति किलोवाट (केडब्ल्यूएच) की दर से 25 वर्षों तक आपूर्ति की जानी है।”

कंपनी ने कहा, “जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी की अनुषंगी जेएसडब्ल्यू रीन्यू एनर्जी थ्री ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सेकी के साथ पीपीए किया है।”

कंपनी ने बताया कि परियोजनाएं महाराष्ट्र में स्थित हैं और इनके अगले 24 महीनों में शुरू होने की संभावना है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)