जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए शेल के साथ की साझेदारी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए शेल के साथ की साझेदारी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए शेल के साथ की साझेदारी
Modified Date: July 10, 2024 / 12:19 pm IST
Published Date: July 10, 2024 12:19 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।

साझेदारी के तहत, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के ग्राहक वाहन चार्जिंग के लिए देश भर में शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने एक बयान में कहा, समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार शेल इंडिया पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर सीसीएस 50 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाएगी जिससे ईवी चार्जिंग तंत्र मजबूत होगा। ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी।

 ⁠

कंपनी के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘ शेल इंडिया के साथ हमारी साझेदारी टिकाऊ परिवहन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इससे देश भर में लोग ईवी अपनाने को लेकर प्रोत्साहित होंगे।’’

शेल इंडिया के बाजार निदेशक संजय वर्की ने कहा कि इस साझेदारी का मकसद डिजिटल एकीकरण तथा ग्राहक-केंद्रित पहलों का लाभ उठाकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक रूप से अपनाए जाने को बल देना है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में