जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन अक्टूबर में सात प्रतिशत बढ़ा

जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन अक्टूबर में सात प्रतिशत बढ़ा

जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन अक्टूबर में सात प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: November 11, 2020 8:05 am IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन अक्टूबर में करीब सात प्रतिशत बढ़कर 13.38 लाख टन रहा।

पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 12.54 लाख टन कच्चा इस्पाद उत्पादित किया था।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा मासिक आधार पर तुलना में यह सितंबर 2020 के 12.88 लाख टन उत्पादन से चार प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

समीक्षावधि में कंपनी का लोहे की चादर के रोल का उत्पादन अक्टूबर 2019 के 9.77 लाख टन के लगभग बराबर 9.76 लाख टन रहा। मासिक आधार पर इसका उत्पादन सितंबर के 9.20 लाख टन से छह प्रतिशत अधिक रहा।

इसी तरह अक्टूबर सरिये का उत्पादन अक्टूबर 2020 में 16 प्रतिशत बढ़कर 3.01 लाख टन रहा। पिछले साल इसी माह में यह 2.58 लाख टन था। मासिक आधार पर यह सितंबर के 2.95 लाख टन उत्पादन से दो प्रतिशत अधिक रहा।

भाषा शरद पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में