जेएसडब्ल्यू स्टील ने ओडिशा की जाजंग लौह अयस्क खान को ‘सरेंडर’ करने का आवेदन वापस लिया
जेएसडब्ल्यू स्टील ने ओडिशा की जाजंग लौह अयस्क खान को ‘सरेंडर’ करने का आवेदन वापस लिया
नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ओडिशा के क्योंझर में एक लौह अयस्क खदान को वापस करने का आवेदन वापस ले लिया है।
कंपनी ने सितंबर में जाजंग लौह अयस्क खदान के खनन पट्टे को वापस करने (सरेंडर) करने का नोटिस जमा कराया था। उसे यह खान नीलामी के जरिये मिली थी।
कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा, ‘‘भारत में लौह अयस्क की मांग और आपूर्ति परिदृश्य पर विचार करने के बाद वह ओडिशा के क्योंझर जिले में स्थित जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक को सरेंडर करने के उद्देश्य से भारतीय खान ब्यूरो के समक्ष एक सितंबर, 2023 को आवेदन को वापस ले रही है।
जेएसडब्ल्यू स्टील को वर्ष 2020 में ओडिशा में जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक मिला था।
सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी को ओडिशा में ब्लॉक की नीलामी में लौह अयस्क खदान मिली थी। इस ब्लॉक में 3.9 करोड़ टन का लौह अयस्क भंडार होने का अनुमान है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



