जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 69 प्रतिशत उछलकर 4,516 करोड़ रुपये पर |

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 69 प्रतिशत उछलकर 4,516 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 69 प्रतिशत उछलकर 4,516 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : January 21, 2022/5:18 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर लगभग 69 प्रतिशत बढ़कर 4,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 पहले इसी तिमाही में यह 2,669 करोड़ रुपये था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 38,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 22,006 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़कर 31,986 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 18,120 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)