जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट की जलकोट सौर परियोजना शुरू की

जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट की जलकोट सौर परियोजना शुरू की

जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट की जलकोट सौर परियोजना शुरू की
Modified Date: April 9, 2024 / 12:21 pm IST
Published Date: April 9, 2024 12:21 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट जलकोट सौर ऊर्जा परियोजना मंगलवार को शुरू की।

कंपनी बयान के अनुसार, परियोजना को निर्धारित वाणिज्यिक संचालन तिथि से करीब नौ महीने पहले रिकॉर्ड समय में शुरू किया गया है।

जलकोट सौर ऊर्जा परियोजना महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 साल के बिजली खरीद समझौते के तहत बिजली वितरित करेगी, जो आर्थिक मूल्य व पर्यावरणीय प्रबंधन दोनों के प्रति प्रतिबद्धता की एक मिसाल है।

 ⁠

बयान के अनुसार, इसके सालाना करीब 20 करोड़ (यूनिट) उत्पादन की संभावना है। इस परियोजना का लक्ष्य महाराष्ट्र के कार्बन उत्सर्जन को हर साल अनुमानित 1,78,569 टीसीओ2 कम करना है।

जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेश मनसुखानी ने कहा, ‘‘ परियोजना के निर्धारित वाणिज्यिक संचालन की तारीख से करीब नौ महीने पहले इसका परिचालन शुरू होना हमारे दल की अभूतपूर्व कर्मठता को दर्शाता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में