कबीर अहमद शाकिर टाटा कम्युनिकेशंस के सीएफओ नियुक्त
कबीर अहमद शाकिर टाटा कम्युनिकेशंस के सीएफओ नियुक्त
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) टाटा कम्युनिकेशंस ने कबीर अहमद शाकिर को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 21 अक्टूबर से प्रभावी होगा।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि शाकिर, प्रतिभा के. आडवाणी का स्थान लेंगे। उन्होंने पांच साल तक कार्यभार संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
बयान के मुताबिक शाकिर कंपनी के रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन और निवेशक संबंधों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इससे पहले वह माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में मुख्य वित्त अधिकारी थे।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. एस. लक्ष्मीनारायण ने शाकिर की नियुक्ति पर कहा कि उन्हें शाकिर के टाटा कम्युनिकेशंस की नेतृत्व टीम का हिस्सा बनने पर खुशी है। वह काफी अनुभव लेकर साथ आए हैं और डिजिटल कारोबार एवं स्टार्टअप को लेकर भी उन्हें गहरी समझ है।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



