कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन को 2,456 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले |

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन को 2,456 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन को 2,456 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

:   Modified Date:  February 2, 2023 / 05:23 PM IST, Published Date : February 2, 2023/5:23 pm IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन और उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगियों को 2,456 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए ऑर्डर में, देश में 1,427 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय और वाणिज्यिक इमारतों के निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं। इनके अलावा भारत और विदेशों में 498 करोड़ रुपये के पारेषण एवं वितरण कारोबार के ऑर्डर हैं।

घरेलू बाजार में कंपनी को 299 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं और 232 करोड़ रुपये की तेल एवं गैस पाइपलाइन परियोजनाएं मिली हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने बयान में कहा, ‘‘इन ऑर्डर के साथ कुल ऑर्डर पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़कर 19,487 करोड़ रुपये के हो गए हैं।’’

कल्पतरु मौजूदा समय में 30 से अधिक देशों में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रही है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)