कल्याण ज्वैलर्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 260 करोड़ रुपये

कल्याण ज्वैलर्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 260 करोड़ रुपये

कल्याण ज्वैलर्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 260 करोड़ रुपये
Modified Date: November 7, 2025 / 09:24 pm IST
Published Date: November 7, 2025 9:24 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में दोगुना होकर 260.51 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 130.32 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,907.44 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,091.47 करोड़ रुपये थी।

कल्याण ज्वैलर्स के भारत, अमेरिका और पश्चिम एशिया में 436 शोरूम हैं, जिनका खुदरा क्षेत्र 10,67,000 वर्ग फुट से अधिक है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में