केईसी इंटरनेशनल को भारत, विदेशी बाजारों में 1,005 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं

केईसी इंटरनेशनल को भारत, विदेशी बाजारों में 1,005 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं

केईसी इंटरनेशनल को भारत, विदेशी बाजारों में 1,005 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं
Modified Date: November 21, 2023 / 10:59 am IST
Published Date: November 21, 2023 10:59 am IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी केईसी इंटरनेशनल को अपने रेलवे और केबल सहित अपने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए 1,005 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं मिली हैं।

आरपीजी समूह की कंपनी को घरेलू बाजार के साथ-साथ पश्चिम एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में पारेषण और वितरण तथा केबलिंग के लिए परियोजनाएं मिली हैं।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि रेलवे क्षेत्र में उसे भारत में पारंपरिक खंड में 25 केवी ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) और संबंधित कार्यों का ऑर्डर मिला है।

 ⁠

कंपनी को घरेलू और विदेशों बाजारों में विभिन्न प्रकार के केबल की आपूर्ति के ऑर्डर मिले हैं।

केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विमल केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम विशेष रूप से रेलवे में ऑर्डर से उत्साहित हैं, जो पारंपरिक रेल खंड में हमारी ऑर्डर बुक को और मजबूत करता है।’’

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में