Bhatapara Agricultural Market Crisis: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी मंडी में आर्थिक उथल-पुथल, उपज की कम आवक से मजदूर और व्यापारियों में गुस्सा, कुछ बड़ा करने जा रहे…

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी भाटापारा कृषि उपज मंडी में हाल ही में कम आवक के कारण मजदूरों, व्यापारियों और मुंशी संघ में गंभीर चिंता पैदा हो गई है।

Bhatapara Agricultural Market Crisis: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी मंडी में आर्थिक उथल-पुथल, उपज की कम आवक से मजदूर और व्यापारियों में गुस्सा, कुछ बड़ा करने जा रहे…

bhatapara news/ image source: IBC24

Modified Date: December 30, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: December 30, 2025 7:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाटापारा मंडी में उपज की कम आवक
  • मजदूरों और व्यापारियों में बढ़ा गुस्सा
  • कलेक्टर का मौखिक आदेश प्रभावित मंडी

Bhatapara Agricultural Market Crisis: भाटापारा: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी भाटापारा कृषि उपज मंडी में हाल ही में कम आवक के कारण मजदूरों, व्यापारियों और मुंशी संघ में गंभीर चिंता पैदा हो गई है। इस मंडी में लगभग 800 पंजीकृत मजदूर काम करते हैं, साथ ही मुंशी संघ, व्यापारी एसोसिएशन और अभिकर्ता संघ भी अपनी रोज़ी-रोटी के लिए मंडी पर निर्भर हैं। पहले मंडी में एक दिन में हजारों क्विंटल उपज की आवक होती थी, लेकिन अब अचानक कम आवक से आर्थिक असंतुलन पैदा हो गया है।

भाटापारा मंडी में उपज की कम आवक

Bhatapara Agricultural Market Crisis: कम आवक का मुख्य कारण कलेक्टर द्वारा दिए गए मौखिक आदेश को बताया जा रहा है। इस आदेश के अनुसार मंडी प्रशासन को किसानों की ऋण पुस्तिका और पर्ची की जांच करने के बाद ही उपज खरीदने का निर्देश दिया गया। इससे पहले यह नियम मंडी के बायलॉज या प्रशासनिक प्रक्रिया में शामिल नहीं थे। अचानक इस आदेश के लागू होने से किसानों की उपज मंडी में कम पहुंच रही है, जिससे मजदूरों की मजदूरी प्रभावित हो रही है और व्यापारियों का कामकाज भी ठप होने के कगार पर है।

मजदूरों और व्यापारियों में बढ़ा गुस्सा

Bhatapara Agricultural Market Crisis: इस परिस्थिति से मंडी से जुड़े सभी वर्ग मजदूर, व्यापारी और मुंशी परेशान हैं। मजदूरों और व्यापारियों में गुस्सा पनपने लगा है और वे अपने हक की लड़ाई को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं। इसी के चलते पंजीकृत मजदूर संघ ने एसडीएम भाटापारा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समस्या का त्वरित निराकरण करने का निवेदन किया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 ⁠

 इन्हें भी पढ़ें :-

Meerut News: बीच सड़क महिला दारोगा की ‘गुंडागर्दी’! दंपति को दी बेल्ट से पीटने की धमकी, वीडियो वायरल होते ही विभाग ने लगाई अकल ठिकाने 

Spa Center Raid in Gwalior: शहर के स्पा और मसाज सेंटर्स पर छापा! पुलिस के दबिश से संचालकों में मचा हड़कंप, रजिस्टर देख दंग रह गए अफसर, इतने लोगों को लिया हिरासत में


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।