केरल मंत्रिमंडल ने निवेश प्रोत्साहन के लिए ईएसजी नीति को मंजूरी दी

केरल मंत्रिमंडल ने निवेश प्रोत्साहन के लिए ईएसजी नीति को मंजूरी दी

केरल मंत्रिमंडल ने निवेश प्रोत्साहन के लिए ईएसजी नीति को मंजूरी दी
Modified Date: September 30, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: September 30, 2025 6:23 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 30 सितंबर (भाषा) केरल मंत्रिमंडल ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को एक पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) नीति को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ईएसजी नीति इस आकलन के आधार पर तैयार की गई है कि पर्यावरण के अनुकूल और अपेक्षाकृत कम प्रदूषण वाले उद्योग राज्य के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए उपयुक्त हों।

 ⁠

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में ईएसजी नीति को मंजूरी दी गई।

मंत्रिमंडल ने कहा कि ईएसजी वैश्विक स्तर पर निवेश निर्णयों का केंद्र-बिंदु बन गया है। इस परिस्थिति में नीति का उद्देश्य केरल को ईएसजी-अनुपालन निवेश के लिए देश में अग्रणी राज्य बनाना है।

इसके अलावा केरल मंत्रिमंडल ने वायनाड टाउनशिप परियोजना के संबंध में अग्रिम भुगतान गारंटी प्रावधान को माफ करने को भी मंजूरी दी। यह छूट परियोजना के विशेष अधिकारी के अनुरोध पर दी गई है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में